कोरोना मास्क की वजह से लिपिस्टिक की बिक्री में आयी भारी गिरावट! 😂
कोरोना से डरें नहीं सतर्क रहें..
बस यूं समझो जैसे बीवी सो रही हो
और पड़ोसन नींबू मांगने आ गई हो! 😂
छींक आने अब Sorry की जगह God Bless You बोलने का दौर आ गया!
कोरोना बहुत ही स्वाभिमानी और आत्मसम्मान से भरा हुआ वायरस है।
वो तब तक आपके घर नहीं आएगा जब तक आप उसे लेने खुद बाहर नहीं निकलते।
घर पर ही रहे… उसे लेने बाहर न जाए।
सुप्रभात
दोस्तों… ये वक्त जागरूक और जिम्मेदार बनने का है
“कोरोना” एक गंभीर बीमारी है..
जिसे स्वछता, साफ सफाई और जागरूकता से हमें..
सभी देशवासियों को मिलजुलकर हराना है!
हे मांसाहारीओं!
करोड़ों अरबों पशु पक्षियों जीव जंतुओं की
रक्षा के लिये…. कोरोना ने अवतार लिया है…!!
जहां नहीं थी करुणा वहां फैला ‘कोरोना’
इसीलिये सभी जीवों पर करुणा… करो ना! 🙋🙏🙋